गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 28 मार्च,डिंडोरी विगत दिनों पहले सड़क पर लगी हुई दुकानों को हटाने के लिए जिला प्रशासन और नगर पंचायत की संयुक्त कार्रवाई हुई थी ।जिसमें मुख्य मार्ग से सट कर लगी हुई दुकानों को प्रशासनिक अमले में हटाकर सड़क से दूर कर दिया था। कुछ दिनों तक स्थिति वैसे ही रही परंतु अब फिर से सड़क पर अतिक्रमण का गाजर घास उग आया है। मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लग रही चाऊमीन की दुकानों को प्रशासनिक अमले में हटाकर जगदंबा मंदिर के सामने हाई स्कूल ग्राउंड पर लगवा दिया था। धीरे-धीरे कर खिसकती हुई दुकानें सड़क पर पहुंच गई और दुर्घटनाओं का इंतजार करने लगीं। हैरत की बात यह है कि इस मुख्य मार्ग से सभी प्रशासनिकअधिकारियों का आना जाना है फिर भी किसी का ध्यान इस ओर नहीं जाता । मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर सड़क के बिल्कुल नजदीक सड़क से सटाकर लोगों ने दुकानें लगा रखी हैं।
दूसरी ओर वन विभाग कार्यालय की ओर लगे हुए बेरीकेट के पीछे दुकानें लगाए जाने की हिदायत दी गई थी परन्तु फिर बेरीकेट के बाहर दुकानें लगने लगी ।
साथ ही सब्जी मंडी के हालात भी कुछ अच्छे नहीं हैं।यहां भी सुबह से थोक और फुटकर व्यापारियों की भीड़ देखी जा सकती है।थोक माल की गाड़ियां मुख्य मार्ग पर खड़ी कर दी जाती हैं और घंटों थोक व्यापारी सब्जियों का लेन देन करते रहते हैं जिससे मुख्य मार्ग का आवागमन अवरुद्घ होता रहता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।सब्जी दुकानों के कारण वहां गाय बैल बकरी जैसे पशुओं की आवाजाही भी रहती है जिन्हे दुकानदार अचानक सड़क की ओर हांक देते हैं और वो गाड़ियों के सामने आ जाते हैं।जिससे दो पहिया वाहन चालकों जिनमें महिलाएं भी होती हैं उनको गाड़ी निकालने में भारी मशक्कत करना पड़ता है।
जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।