आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 16 मार्च,समनापुर विकास खंड अंतर्गत साल्हेघोरी में संचालित हाई स्कूल के दोषी शिक्षक के पर पुलिस में केस दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार करने को लेकर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू ने महिलाओं के साथ कलेक्टर डिंड़ौरी के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू ने कहा कि प्रिंट मीडिया में प्रकाशित खबर से जानकारी प्राप्त हुई है कि समनापुर विकास खंड अंतर्गत साल्हेघोरी में संचालित हाई स्कूल में कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत नाबालिक छात्रा जो छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहीं थी उससे शिक्षक के द्वारा छेड़छाड़ किया गया जो बहुत ही निंदनीय है भाजपा के शासनकाल में बच्चियाँ सुरक्षित नहीं है शिक्षक ही भक्षक बने गये हैं महिला आत्याचार में मध्यप्रदेश नं. वन मे है शिवराज जब बहनों और भांजियों को सुरक्षित नहीं रख सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और दोषीयों पर एफआईआर दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाये एवं लापरवाह जिला/ब्लाक शिक्षा अधिकारियों/प्राचार्य एवं अधीक्षिका के खिलाफ भी संवैधानिक कार्रवाई किया जाये नहीं तो महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी और इसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी| ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रिंट मीडिया में प्रकाशित खबर से जानकारी प्राप्त हुई है कि समनापुर विकास खंड अंतर्गत साल्हेघोरी में संचालित हाई स्कूल में कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत नाबालिक छात्रा जो छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहीं थी उससे शिक्षक के द्वारा छेड़छाड़ किया गया जो बहुत ही निंदनीय है साल्हेघोरी में संचालित स्कूल के एक शिक्षक विगत कुछ महीने से छेड़छाड़ कर रहा था जिससे तंग आकर पीड़ित नाबालिक ने प्राचार्य से शिक्षक के दुर्व्यवहार व छेड़छाड़ की शिकायत की है शिकायत मिलने पर संस्था के प्राचार्य ने बीईओ को जानकारी दी गई किंतु बीईओ के द्वारा पुलिस कार्रवाई न करते हुये शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया जबकि शिक्षक के ऊपर विधि अनुसार कार्रवाई होनी थी, सरकारी छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं के संरक्षण की जिम्मेदारी छात्रावास अधीक्षिका की होती है वहीं स्कूल परिसर में ही छेड़खानी घटित होने के बाद भी प्राचार्य एवं अधीक्षिका के द्वारा विधि अनुसार कार्रवाई नहीं किये जाने से तरह तरह के सवाल खड़े होते हैं|
महिला कांग्रेस ने मांग की कि समनापुर विकास खंड अंतर्गत साल्हेघोरी में संचालित हाई स्कूल के दोषी शिक्षक के पर पुलिस में केस दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार किया जायें एवं लापरवाह जिला/ब्लाक शिक्षा अधिकारियों/प्राचार्य एवं अधीक्षिका के खिलाफ भी संवैधानिक कार्रवाई किया जाये|
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की पदाधिकारी उपस्थित रहीं!