गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 26 मार्च,डिण्डौरी खिरसारी निवासी महिला जयंती बाई राठोर पति संतोष राठोर की विगत दिनों डिलीवरी हुई थी जिसके कारण कमजोरी और खून की कमी के चलते उन्हें एनीमिया की शिकायत थी जिसके कारण उनको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिन्हें ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी। जिस के संबंध में श्री राम जन्मोत्सव ग्रुप में ब्लड की आवश्यकता के संबंध में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी लकी रेवानी रक्तदान करने के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचे और रक्तदान किया। उक्त महिला को अभी और अधिक रक्त की आवश्यकता है। इच्छुक रक्तदाता जिला चिकित्सालय महिला वार्ड में संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 6263437569 पर संपर्क कर सकते हैं ।