प्राचार्य से शिकायत की तो आंतरिक मूल्यांकन में फेल कर दूँगी,जातिगत सूचक शब्दों का उपयोग कर अभद्रता पूर्ण व्यवहार करती है अंग्रेजी विषय की अतिथि विद्वान
ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
कॉलेज में आते हैं अतिथि विद्वान और अपने मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं छात्र छात्राओं को नहीं पढ़ाते हैं
ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 24 मार्च, डिंडोरी के शासकीय महाविद्यालय गाडा़सरई का मामला, छात्राओं ने आरोप लगाया है कि गाड़ासरई महाविद्यालय में पदस्थ अतिथि विद्वान निखद परवीन अंग्रेजी विषय पढ़ाती है, वह नियमित रूप से नहीं पढ़ाती है और निरंतर फोन में बातचीत व सोशल मीडिया चैटिंग में व्यस्त रहती है, छात्राओं के द्वारा उनसे पढ़ाने के लिए निवेदन करते हैं तो बताया गया कि उन्हें यूट्यूब से पढ़ने के लिए सलाह अतिथि विद्वान के द्वारा दी जाती है । छात्राओं का आरोप है कि जातिगत सूचक शब्दों का उपयोग कर अभद्रता पूर्ण व्यवहार करती है । इसकी लिखित शिकायत छात्राओं ने चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरी आकर प्राचार्य व अतिरिक्त संचालक मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग जबलपुर से की है । और कार्यवाही की मांग की है जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब ना हो।