मानिकपुर के खेरमाता मंदिर मैं चल रहे श्रीमद् देवी महापुराण कथा में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक भूपेंद्र मरावी
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 30 मार्च,जिला डिंडोरी / शहपुरा विकासखंड अंतर्गत मानिकपुर खेरमाता मंदिर मैं चल रहे श्रीमद् देवी महापुराण कथा मैं शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक भूपेंद्र मरावी, कथावाचक विवेकानंद जी महाराज ने सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र की कथा का विस्तृत रूप से वर्णन किया, राजा हरिश्चंद्र की कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए, कथा के दौरान कथा वाचक विवेकानंद जी महाराज ने बताया कि राजा हरिश्चंद्र अपनी प्रजा को अपने पुत्र के समान मानते थे, राजा के सत्यवादी होने के कारण प्रजा उनको ही भगवान मानती थी, उनके सत्यवादी होने की क्षेत्रों में चारों तरफ चर्चा में फैल गई थी हरिश्चंद्र सत्यवादी के साथ साथ दानवीर राजाओं में भी गिने जाते थे इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजकों ने कथावाचक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया, इस अवसर पर शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी द्वारा मंच पर पहुंचकर श्रीमद् देवी महापुराण कि पूजन की एवं कथावाचक पंडित विवेकानंद जी महाराज को श्रीफल भेंट कर विधायक ने आशीर्वाद प्राप्त किया इसके बाद उन्होंने श्रीमद् देवी महापुराण कथा का रसपान किया।