जिला मुख्यालय में भी लाडली बहना योजना के फार्म भरना हुये प्रारंभ, - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिला मुख्यालय में भी लाडली बहना योजना के फार्म भरना हुये प्रारंभ,

गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 25 मार्च,डिंडोरी मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के फार्म आज 25 मार्च से भरना प्रारंभ हो गए हैं। वार्ड नंबर 1 इमली कुटी में वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 5 तक के हितग्राहियों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भीड़ भाड़ देखने को नहीं मिली जिसका मुख्य कारण ईकेवाईसी का ना हो पाना है जिसका कारण पोर्टल में चल रही समस्या है। शाम 4:00 बजे तक कुल 68 ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त हुए। 5 वार्डों में 68 फार्म प्राप्त होने से इस बात का पता चलता है कि या तो लोगों ईकेवाईसी पूर्ण नहीं हो पाई है या अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी है। हालांकि जगह-जगह ईकेवाईसी का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है लेकिन लगातार सर्वर डाउन होने के कारण ईकेवाईसी में समस्या  हो रही है । शिविर में ना तो पांचों वार्ड के पार्षद ही मौजूद थे और ना ही पांचों वार्ड के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ।शिविर में केवल वार्ड नं एक से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और वार्ड नं एक से ही जनप्रतिनिधि पार्सद,और नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सरिका नायक उपस्थित रहे।
वार्ड नंबर 6 से वार्ड नं 10 तक के हितग्राहियों के लिए दूसरा शिविर और वार्ड नं 11 से 15 तक के हितग्राहियों के लिए तीसरा शिविर आयोजित किया गया था। कलेक्टर महोदय द्वारा भी शिविर का निरीक्षण किया गया है।   मुख्यालय में 3 अलग अलग जगहों पर शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ देने का प्रयास किया गया।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।