ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 30 मार्च,जिला डिण्डौरी अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत केवलारी ग्राम में नर्मदा तट पर सेवा आश्रम में नौ दिवसीय अखंड श्री राम कीर्तन श्री राम नाम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूर दूर से आशीर्वचन देने संत आयेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार इस आयोजन में गुजरात और काशी विश्वनाथ से संत पधारेंगे।और विश्व कल्याण की कामना हेतु आशीर्वचन प्रदान करेंगे। श्री राम नाम महायज्ञ आयोजन में कालरात्रि शक्ति पीठ के श्री लक्ष्मण दास जी महाराज, अघोरी नागेश्वर काशी विश्वनाथ के श्री धर्मराज महाराज जी, अमरकंटक चक्र तीर्थ के श्री सीताराम सरकार जी महाराज जी, आशीर्वचन प्रदान करेंगे। आश्रम के मुख्य संत श्री बालक दास जी महराज जो कि पिछले लगभग पन्द्रह वर्षों से धूना तपस्या कर रहे हैं। उनके प्रेरणा और मार्ग दर्शन से यह आयोजन रखा गया है। श्री अखंड राम कीर्तन का आयोजन 30मार्च से 7अप्रैल तक रखा गया है। सभी क्षेत्रवासी श्रद्धालुजनों से आग्रह है कि पधार कर धर्म लाभ अर्जित करें।