शांति समिति की बैठक में कुछ लाईट और टेंट वाले बैठक में रहे नदारत
गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 3 मार्च,डिंडोरी ।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली के पूर्व सिटी कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य होली के दौरान होने वाली अशांति या वाद-विवाद को रोकना है। जिसमें नगर के सभी टेंट हाउस एवं लाइट हाउस वालों को बुलाया गया। कुछ लाइट और टेंट वाले बैठक में उपस्थित नहीं रहे बैठक में होली के दौरान किसी प्रकार के वाद-विवाद या अशांति को रोकने एवं अनावश्यक शोरगुल ना किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए। कुछ टेंट वालों ने अपने विचार रखे की कुछ लोगों के द्वारा डीजे साउंड सिस्टम लगाने के लिए दबाव डाला जाता है और कहां जाता है कि हम परमिशन ले आते हैं डीजे लगाना पड़ेगा। पहले होलिका दहन के समय से लेकर दूसरे दिन तक डीजे बजाए जाते थे। लेकिन अब पिछले कई सालों से यह प्रथा लगभग बंद हो गई है। वैसे तो नगर के सभी वार्डों में अलग-अलग जगह होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाता है लेकिन पहले की अपेक्षा उतना शोरगुल या वाद-विवाद नहीं होता ना ही किसी प्रकार कीचड़ आयल या हानिकारक रंगो का प्रयोग किया जाता है।
टेंट एवं लाइट संचालकों ने कहा कि हम लोग खुद ही नहीं चाहते कि डीजे या साउंड सिस्टम लगाकर अनावश्यक शोरगुल या वाद-विवाद लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो। साथ ही वर्तमान समय में विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं जिसके कारण भी अनावश्यक साउंड सिस्टम या डीजे का उपयोग किए जाने की मनाही है।
किसी भी प्रकार के धार्मिक उन्माद फैलाने वाले गीत या फिर अश्लील फ़ूहड़ गाने बजाय जाने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही कहा गया है कि किसी भी टेंट संचालक द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते पाए जाने पर उनका साउंड सिस्टम जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।