गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 11 मार्च, डिंडोरी।कलेक्टर विकास मिश्रा ने खादय पदार्थो में मिलावट करने वालों के विरुद्ध कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने दुकानो और होटलों में खादय पदार्थो का नियमित रूप से परीक्षण करने को कहा है। जिससे दुकानों और होटलों से किसी भी प्रकार से अमानक खादय पदार्थ का विक्रय न हो सके। कलेक्टर विकास मिश्रा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सुश्री नंदा भलावे, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ0 संतोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रमेश मरावी, जिला योजना अधिकारी ओमप्रकाश सिरसे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, आयुष अधिकारी डॉ0 संतोष परस्ते सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने युवा और युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिससे जिले के युवा और युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार मिल सके। उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की। दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं से लाभन्वित करने को कहा। कलेक्टर विकास मिश्रा ने राजस्व विभाग, वन विभाग, आबकारी विभाग एवं माईनिग विभाग को राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। जिससे शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने-अपने कार्यालयों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। कार्यालय में बैठक व्यवस्था सुचारू रूप से करने को कहा। कार्यालय की पुताई नियमित रूप से करने तथा दीवारों मे शासन की योजनाओ का प्रचार-प्रसार और फोटोग्राफस लगाने के निर्देश दिए। उन्होने कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल और वाशरूम का प्रबंध करने करने को कहा। जिससे कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से करने के लिए जिला-स्तरीय टीम का गठन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से सभी बहनों को लाभन्वित करने को कहा है। इसके लिए ग्राम पंचायत और नगर पंचायत के वार्डो मे शिविर लगाए जायेगे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का दीवार लेखन, नुक्कड नाटक, मुनादी और व्हाटशपग्रुप के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। कलेक्टर विकास मिश्रा ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में स्व-सहायता समूह की महिलाओं की मदद लेने लेने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान केन्द्र वार जानकारी एकत्रित कर विस्तृत कार्य-योजना बनाने को कहा। शिविर आयोजन के दौरान छाया और पेयजल का प्रबंध भी करने को कहा। उन्होंनें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए बैंक खाता खोलने और बैंक खातों को आधार से लिंक कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि मैया अभियान प्रारम्भ कर नर्मदा नदी के जल को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया गया है। इस अभियान मे जिले के सभी नागरिकों को शामिल होना चाहिए। जिससे सबकी सहभागिता से मैया अभियान का संकल्प पूरा हो सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बोर करने के दौरान जो बोर फेल हो गए है। ऐसे बोर का भराव तत्काल किया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने इस दौरान संबल योजना से हितग्राहियों को लाभन्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंनें विभागीय कार्यो की विस्तार से समीक्षा की।