राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 16 मार्च, शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारिया के पाखा टोला मैं एक ,30 वर्षीय अधेड़ ने वृद्ध पर बसूला से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, वृद्ध के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई हैं, प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल वृद्ध जिसका नाम बालिकराम झारिया उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष निवासी बरबसपुर बताया जा रहा है,जो पैसे निकलवाने के लिए कियोस्क सेंटर पाखा टोला गया हुआ था! उसी दौरान मेहमानी में आए अधेड़ के द्वारा बसूला से वृद्ध बालिक राम पर प्राणघातक हमला कर उसे घायल कर दिया! घायल को शाहपुर थाना प्रभारी के द्वारा डिंडोरी जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया ,जहां वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए, अधेड़ आरोपी सेवा सिंह धुर्वे पिता मंगलू सिंह धुर्वे निवासी मुड़िया खुर्द को गिरफ्तार करते हुए, मर्ग कायम कर आईपीसी की धारा 307 एवं 506 के तहत कार्यवाही करते हुए, न्यायालय में पेश किया गया!