गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 25 मार्च,डिंडोरी। विगत महीनों से बहुचर्चित जुनवानी स्कूल यौन शोषण मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू व्यवहार ने कमिश्नर जबलपुर संभाग को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इनके निलंबन की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इन जिला अधिकारियों ने कभी भी उस स्कूल का विधिवत निरीक्षण नहीं किया। फिर भी स्कूल को शासन से अनुदान दिया जाता रहा साथ ही बच्चों से अलग से राशि वसूलने की बात भी सामने आई थी। स्कूल या छात्रावास यदि शासन द्वारा निर्धारित मापदंड में नहीं चल रहा था तो इसकी पूरी जवाबदारी इन अधिकारियों की होती है जिन्हें बचाया जा रहा है। गौरतलब है कि इस स्कूल में यौन शोषण मामला, धर्मांतरण मामला तथा स्कूल और छात्रावास को विना निर्धारित मापदंड के चलाने जैसे कई गंभीर मामले सामने आए हैं।ये सब अधिकारी जिला मुख्यालय में लंबे समय से पदस्थ हैं। आप स्वयं जुनवानी आकर घटना की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षण करें और दोषी अधिकारियों पर उचित कार्यवाही करें। यहां पर छोटे अधिकारियों को बेवजह बलि का बकरा बनाया जा रहा है और दोषी अधिकारियों को बजाया जा रहा है जो वास्तव में सजा के हकदार हैं। जिला में पदस्थ अधिकारियों ने यदि समय रहते स्कूल और छात्रावास का विधिवत निरीक्षण किया होता और अपने कर्तव्य का पालन ठीक ढंग से किया होता तो जिला कभी भी ऐसी घटनाओं से शर्मसार नहीं होता। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने शिकायत की प्रतिलिपि प्रभारी मंत्री एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल को भी दी है।