ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 22 मार्च, डिंडोरी जिले में अवैध रेत का परिवहन खुलेआम चल रहा है। रेत का अवैध खनन और परिवहन रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। डिंडोरी जिले के गाड़ासरई, करंजिया, बजाग क्षेत्रो में अवैध रेत का परिवहन ट्रैक्टरों के माध्यम से किया जा रहा है। लाल खाटी, रूसा बंजर, सिवनी नदी से ट्रैक्टरों के जरिये नदियों से अवैध रेत का परिवहन लगातार किया जा रहा है दिन दहाड़े अवैध खनन स्थानीय वाहन मालिकों द्वारा कराया जा रहा है अवैध खनन व परिवहन की जानकारी खनिज विभाग के साथ पुलिस को भी है लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा रही। सरकार को लगातार दस लाख रुपए का चूना लग रहा है। रेत माफिया ट्रैक्टरों के माध्यम से नदियों से रेत निकालकर बेच रहे हैं और अपनी जेब भर रहे हैं। कुछ जगह पर अनूपपुर जिला हुआ है जंहा पर कार्यवाही करने के पहले भंक होने से ट्रेक्टर वाले हिस्से हो जाते हैं। और खनिज विभाग के साथ कार्यवाही भी की गई है। मेहंदीवानी क्षेत्र में भी चाबी की तरफ से अवैध रेत का परिवहन होने की जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के माने तो मंडला जिले की गंदगी फैल रही है उसके बाद भी जिले में रेत आ रही है। जिले में स्थानीय स्तर पर खुलेआम रेत का अवैध कारोबार चल रहा है जिसकी जानकारी के लोग भी पुलिस और खनिज विभाग को दिया जाता है तब भी इन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं कहीं भी अवैध खनन करने वालों का खुलेआम संरक्षण दिखाई दे रहा है। संपूर्ण के लोगों पर माफिया फर्जी आरोप और धमकी देने का आरोप लगाते हैं, पुलिस का संरक्षण प्राप्त कर अवैध कारोबार की अंजाम दे रहा है। पूरे जिले में बड़ी मात्रा में रेत के अवैध कारोबार से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं रेत के ब्रोकरेज की भी अवैध कारोबार के कारण आर्थिक नुकसान हो रहा है।