भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 18 मार्च, डिंडोरी के जिला चिकित्सालय में कलेक्टर के निर्देशानुसार मानसिक रोगियों के शिविर का आयोजन किया गया | आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र से आए हितग्राहियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया जिसमें लगभग 23 रोगियों का इलाज किया गया दवा और उपचार के साथ मरीजों की काउंसिलिंग भी की गई। शिविर में मरीजों के साथ आए परिजनों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और मानसिक रोगियों के लक्षण एवं उसके बचाव के बारे में बताया गया |
मनोचिकित्सक डॉ एके वर्मा ने बताया - नींद न आना, चिंता रहना, मायूसी, चिड़चिड़ापन, ज्यादा सोच विचार, आत्महत्या के विचार आना, नशे की लत, एक ही विचार का बार- बार आना आदि मानसिक रोगों के लक्षण हैं। उन्होंने कहा मानसिक रोग से नियमित व्यायाम, उचित खाना पान, पर्याप्त नींद और मनोरंजन आदि कर काफी हद तक बचा जा सकता है।