जिला प्रतिनिधि की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 11 मार्च, भारतीय किसान यूनियन सर्व डिंडोरी ने ग्राम पंचायत चंदवाहीजनपद पंचायत शहपुरा के अंतर्गत सचिव ओम प्रकाश साहू को अन्यत्र हटाकर वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव तिवारी को पत्र सौंपा पत्र में उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत के सरपंच पंच एवं किसानों ने मुझे पत्र लिखकर अनुरोध किया कि हमारे यहां की सचिव 15 अगस्त 2 अक्टूबर 26 जनवरी को ग्राम सभा में अनुपस्थित रहे और किसी भी प्रकार का लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं किया गया बहुत सारी अन्य वित्तीय अनियमितता की गई है और गांव में पूरे विकास कार्य अवरुद्ध है बुलाने पर नहीं आते किसी भी कार्य के लिए 15% कमीशन की राशि मांगते हैं 11 बिंदुओं में उन्होंने पत्र लिखकर कार्यवाही कराने की मांग की इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ को जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु लेख किया गया यदि कार्यवाही नहीं होती है भारतीय किसान यूनियन (सर्व) के द्वारा ग्रामीण वासियों सरपंच पंच एवं किसानों के साथ मिलकर जनपद पंचायत का घेरावके आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा पत्र सौपते समय भारतीय किसान यूनियन (सर्व) के जिला अध्यक्ष अमित कछवाहाब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर भीम शंकर साहू कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार करपेटी सरपंच चूरामन तेक़ाम पंच पहलवती यादव चंदूलाल साहू संतोष यादव गोपाल बाबा प्रेम सिंह संतोष यादव सुरेश यादव सीताबाई पंच सोमभाई पंच प्रेम भाई पंच प्रेम भाई संतोष कुमार तिवारी यादव ममता बाई एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे