गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 17 मार्च ,किसलपुरी के निकटतम ग्राम सलैया में जनजीवन मिशन का कार्य अधूरा पड़ा है जिसके कारण ग्रामवासी पानी पानी को मोहताज है। ना तो विकास करने वाले विकास कर पाए ना विकास ढूंढने वाले विकास ढूंढ पाए।
मजबूर होकर ग्राम वासियों ने 17 मार्च को दिन शुक्रवार को मंडला मुख्य मार्ग पर सड़क पर खाली बर्तन रखकर चक्का जाम कर दिया। जिससे घंटो तक आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा आने जाने वालों को पढ़ने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा समय से बच्चे स्कूल भी नहीं पहुंच पाए।
आखिर इन सबके लिए जिम्मेदार कौन है। ऐसे मामलों में अक्सर देखा जाता है संबंधित विभाग और जिम्मेदार अधिकारी गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और समस्याओं की जिम्मेदारी किसी अन्य पर मढ़ देते हैं।
ग्राम वासियों ने बताया कि पाइप लाइन का काम आज भी अधूरा पड़ा है ग्रामवासी पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज है और गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं।