राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना में होगा पीड़ित बच्चों का इलाज - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना में होगा पीड़ित बच्चों का इलाज

गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 16 मार्च,डिंडोरी। कलेक्टर  विकास मिश्रा ने कलेक्टर कक्ष में 11 हार्ट पेसेंट बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की। जिला प्रशासन द्वारा उपचार/सर्जरी के लिए इन 11 बच्चों में से 3 बच्चों को मुंबई (महाराष्ट्र) और 8 बच्चों को मेट्रो हॉस्पिटल जबलपुर (म.प्र.) भेजा जा रहा है। कलेक्टर  विकास ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बच्चों को सुविधापूर्वक पहुंचाने हेतु वाहन आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन सभी बच्चों के लिए शीघ्र ही पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने की कामना की है। इस अवसर पर डीपीएम  विक्रम सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, जिला समन्वयक  ओमप्रकाश उरैती, डॉ. बलराम उइके, डॉ. त्रिवेणी, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. आकाश सिंद्राम, एएनएम सुश्री कविता पटेल और एएनएम सुश्री प्रतिभा मरावी सहित बच्चों के पालक मौजूद थे।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।