ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 15 मार्च, डिंडोरी हर साल पूरी दुनिया में उपभोक्ता अधिकारों की जागरूकता के लिए विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. विश्व उपभोक्ता दिवस हर साल 15 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का यह मकसद यह कि ग्राहकों के बीच उनके अधिकारों को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके,देखा गया है कि आमतौर पर बहुत से ग्राहकों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं होती है. ऐसे में विश्व उपभोक्ता दिवस के जरिए लोगों को उसके बारे में बताया जाता है।इसी तारतम्य में आज डिंडोरी के कलेक्टर ऑडिटोरियम में विश्व उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे और विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस में बताया गया की सही नाप तौल और साथ ही पैकिंग सामग्री में एक्सपायरी डेट देख कर ही खरीदारी करनी चाहिए ।