वनों को आग से बचाने की वन विभाग ने की अपील - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

वनों को आग से बचाने की वन विभाग ने की अपील

महुआ का सीजन शुरू होने वाला है। कुछ लोग महुआ के पेड़ के नीचे साफ करने के लिए आग लगा देते हैं,आग लगने की सूचना वन विभाग को तुरंत दें। तथा आग बुझाने में सहयोग करें। किसी भी प्रयोजन से वनों में आग लगाने पर सख्त तथा कठोर कार्यवाही की जायेगी।
ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 10 मार्च,डिण्डौरी, जिला अंतर्गत ग्राम अझवार एवम क्षेत्रीय ग्रामों जैसे मुड़की, उमरधा, गनवाही, तेन्दूमेर मोहतरा, चटिया,सारसताल,राम्हेंपुर,रामगूडा़,कुई,सुरखी,बूड़न,कुदवारी,दुहनिया,बटोंधा,आदि क्षेत्रीय ग्रामों में मुनादी तथा अन्य माध्यमों से वन विभाग एवं ग्राम पंचायतों के द्वारा वनों में आग ना लगाने की अपील की जा रही है। ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि प्राकृतिक वन संपदा जो कि पूरे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है। जिससे हमें जलाऊ  लकड़ी, ईमारती लकड़ी, विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटी, तेन्दूपत्ता, अचार, महुआ, तथा शुद्ध प्राणवायु मिलती है। वर्तमान में महुआ का सीजन शुरू होने वाला है। कुछ लोग महुआ के पेड़ के नीचे साफ करने के लिए आग लगा देते हैं और यही आग जंगल में फैल कर विकराल रूप ले लेती है। अतः महुआ के पेड़ के नीचे सफाई कर लें। आग ना लगाये। कुछ दिनों पूर्व कोरोना महामारी के दौरान लोगों को प्राणवायु  के लिए कितनी परेशानी हुई। ग्रामीण जंगली क्षेत्र होने से हम सभी सुरक्षित रहे।वनों में आग लगने से विभिन्न पौधों के बीज, नये पनपने वाले पौधे, सभी प्रकार की लकड़ियां, जंगली जीव जंतु भी नष्ट हो जाते हैं। कुल मिलाकर जंगल में आग लगने से नुकसान ही होता है अतः हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि वनों को आग से बचाऐं ।आग लगने की सूचना वन विभाग को तुरंत दें। तथा आग बुझाने में सहयोग करें। किसी भी प्रयोजन से वनों में आग लगाने पर सख्त तथा कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।