भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 16 मार्च, आज सुबह लगभग 8 बजे
डिंडोरी के बाईपास रोड स्थित मॉर्डन इंग्लिश मीडियम स्कूल के समीप कोतवाली पुलिस ने सैंटरो कार से तीन आरोपियों से 9 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब जप्त किया है, शराब जबलपुर से सैंटरो कार मे डिंडोरी ला रहे थे।
बतला दे पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही में शराब की अवैध तस्करी करते हुए तीन को गिरफ्तार किया गया है नवागत डिंडोरी एसपी संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन पर अवैध शराब विक्रय करने वालों की धरपकड़ करने की कार्यवाही की जा रही है डिंडोरी पुलिस ने सैंटरो कार mp 20cj 5945 से 9 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब चार पेटी जीनियस व्हिस्की चार पेटी जीनीयस रम एक पेटी एम डी कुल 81 लीटर बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग 50000 बताया गया है । पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों से पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है की और कहां लेकर जा रहे थे कितने दिनों से अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं पुलिस पूछताछ के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा ।