2 अप्रैल को गोगापा. डिण्डौरी से करेगी चुनावी शंखनाद - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

2 अप्रैल को गोगापा. डिण्डौरी से करेगी चुनावी शंखनाद

128 विधानसभा क्षेत्रों के लिए "सत्य सेवा जन अधिकार यात्रा" की होगी शुरुआत
अन्य प्रदेशों से पहुंचेंगे दिग्गज नेता
आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 27 मार्च,डिण्डौरी, 26 मार्च 2023, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी विधानसभा चुनाव 2023 में 128 सीटों पर चुनाव का शंखनाद करते हुए महाकौशल, विंध्य, बुंदेलखंड, निमाड़ क्षेत्रों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता जिला, ब्लॉक, जॉन, सेक्टर, बूथ लेबल में पदाधिकारियों का सम्मेलन आगामी 2 अप्रैल को उत्कृष्ट मैदान डिंडोरी में आयोजित कर रही है। रविवार को डिंडोरी विश्राम गृह में  प्रेसवार्ता में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते, संगठन महामंत्री हरेंद्र सिंह मार्को, प्रदेश प्रवक्ता राधेश्याम काकोडिया, सरपंच संघ के राष्ट्रीय महामंत्री राय सिंह मरकाम, जिला कमेटी से फूलसिंह मरावी, हेतु मरावी युवा मोर्चा जिला कार्यवाहक अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारी व जिले के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश प्रवक्ता राधेश्याम काकोडिया ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जिला डिंडोरी में आयोजित 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित किया जाना है। जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी, संभागीय पदाधिकारी के साथ जिला अध्यक्षों से कार्यक्रम के आने का आहवान किया गया ताकि वे अपने, समर्थको, कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश जिला डिंडोरी सन 2023 के लिए 128 सीटों में शंखनाद करेगी । "सत्य सेवा जन अधिकार यात्रा" को हरी झंडी दिखाई जाएगी इसके बाद 128 सीटों में यात्रा के माध्यम से मतदाताओं कांग्रेस और भाजपा की धोखा धडी, चालबाजी कर विकास को किस तरह से रोककर बहुजन समुदाय को आगे लाने से रोका जाता रहा इसका खुलासा किया जाएगा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की नीतियों को जन जन और घर घर तक पहुंचाया जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम में "सत्य सेवा जन अधिकार यात्रा" को हरी झंडी दिखाई जाएगी जो इसके बाद 128 सीटों में यात्रा के माध्यम से मतदाताओं को पार्टी की नीतियों से जोड़ेगी।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्यरूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तूलेश्वर सिंह मरकाम, श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी, एडवोकेट महमूद प्राचा वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी राष्ट्रीय विधि सलाहकार, आसाम राज्य के कोकराझार से सांसद नावा कुमार शरनया, गुजरात के झगड़िया विधायक बीटीपी से छोटू भाई वसावा, पहलाद भाई चौहान प्रथम वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय बौद्ध संघ एवं राष्ट्रीय महासचिव दलित सेना, पूर्व सदस्य रेलवे भर्ती बोर्ड,  निर्भय यादव, अध्यक्ष सरपंच संघ की उपस्थिति कार्यक्रम में होगी जो आगामी विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की रणनीति पर अपने विचार रखेंगे। वहीं
भाजपा और कांग्रेस से नाराज़ सैकड़ों कार्यकर्ता मंच से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सदस्यता लेगे।

संगठन महामंत्री हरेंद्र सिंह मार्को ने उपयोजना निधि का सरकारों द्वारा अब तक किए गए दुरुपयोग पर चर्चा करते हुए बताया कि संविधान द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों के लिए निर्धारित राशि का प्रदेश सरकारे दुरुपयोग करती आ रही है। जिसे लेने के लिए पार्टी न्यायालयीन लड़ाई लड़ेगी और इसके माध्यम से अनुसूचित क्षेत्र में रहने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग सहित सामान्य वर्ग के परिवारों को लाखों रुपए मिलेंगे, इसकी विस्तृत जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय विधि सलाहकार सुप्रीम कोर्ट के विख्यात अधिवक्ता मेहमूद प्राचा देगे। पार्टी इस विषय पर कानूनी लड़ाई की शुरुआत करने जा रही है पिछले दिनों पार्टी के विधि सलाहकार द्वारा मध्प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उक्त योजनाओं की राशि के संबंध में जानकारी मांगी जा चुकी है जिसपर दोनों ही प्रदेशों की सरकारों ने कोई उत्तर नहीं दिया है और अब पार्टी इस पर अतिशीघ्र जनहित याचिका हाईकोर्ट ने दायर करेगी। गौरतलब है कि मेहमूद प्राचा के द्वारा तेलंगाना में इसी तरह से कानूनी संघर्ष के बाद तेलंगाना सरकार दलित परिवारों को दस लाख रुपए की राशि देने की शुरुआत कर चुकी है।

आयोजित पत्रकार वार्ता में जिले के पत्रकार अभिमन्यु सिंह, आंनद श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, पंकज शुक्ला, नीरज श्रीवास्तव, चेतराम राजपूत, नीलमणि, मज्जू खान, विनोद कांसकर, राजेश ठाकुर आदि शामिल रहे।  प्रेसवार्ता ने गोंडवाना की रणनीति और वर्तमान राजनैतिक स्थितियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी चुनाव में पार्टी की अच्छी संभावनाएं बताई।