गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 12 मार्च,डिंडोरी। 13 मार्च दिन सोमवार को कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डिंडोरी द्वारा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में दो बड़ी कंपनियां शामिल हो रही है। एक वोल्वो आयशर कमर्शियल लिमिटेड पीथमपुर और दूसरी एमआरएफ टायर्स प्लांट गुजरात वोल्वो आयशर कंपनी में ब्रांडेड ट्रकों और बसों का विशेष वितरण वोल्वो समूह के लिए इंजन निर्माण और निर्यात गैर ऑटोमेटिक इंडियन हाई सर घटक व्यवसाय की पूरी श्रृंखला शामिल है। इस कंपनी में अप्रेंटिसशिप हेतु महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों की आवश्यकता है जिनकी आयु सीमा 18 से 26 वर्ष रखी गई है तथा मोटर मैकेनिक फिटर न इलेक्ट्रीशियन डीजल मैकेनिक और वेल्डर ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण हो। कंपनी में लगातार तीन साल की नौकरी के बाद परमानेंट होने के अवसर होंगे। इसमें 8 घंटे की शिफ्ट रहेगी जिसमें कैंटीन और कंपनी बस के चार्ज घटाने के बाद ₹8500 प्रतिमाह वेतन देय होगा।
वही एमआरएफ टायर्स कंपनी में एमआरएफ टायर्स के प्रोडक्शन एवं क्वालिटी के लिए लड़कों की आवश्यकता है इनकी आयु 18 से 24 वर्ष रखी गई है। अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 10वीं 12वीं 1 वर्षीय आईटीआई कोर्स कोपा डीजल मैकेनिक कारपेंटर प्लंबर वेल्डर एवं अन्य कोई 1 वर्षीय आईटीआई ट्रेड उत्तीर्ण हो। डिप्लोमा और ग्रैजुएट ड्रॉपआउट अभ्यर्थी भी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं कंपनी में लगातार 3.5 साल की सेवा के पश्चात कंपनी में परमानेंट होने के अवसर रहेंगे। 8 घंटे की शिफ्ट रहेगी जिसमें हॉस्टल कैंटीन और कंपनी बस के चार्ज घटाने के बाद ₹ 12500 प्रतिमाह वेतन देय होगा।