गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 15 मार्च,डिंडोरी। इमली कुटी रोड पर वार्ड नंबर 2 में 10 सालों में भी नाली का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। इस संबंध में अनेकों बार नगर पंचायत द्वारा नाप जोख कर ली गई लेकिन आज दिनांक तक इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। वार्ड के लोगों के द्वारा उपयोग किया गया गंदा पानी मेन रोड और आसपास बहता रहता है ।उसी रास्ते से होकर पूजा पाठ करने वाले लोग निकलते हैं जिससे उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 वर्ष पूर्व जब नाली का निर्माण किया जा रहा था उस समय कुछ वार्ड वासियों द्वारा अनावश्यक रूप से नाली के निर्माण कार्य को रोक दिया गया था। जो आज तक पूरा नहीं हो सका।