विकास यात्रा ग्राम सलैया, मगर टगर ,धिरवन कला ,भिलाई पहुचीं - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

विकास यात्रा ग्राम सलैया, मगर टगर ,धिरवन कला ,भिलाई पहुचीं

ग्रामीणों ने नाचते गाते किया स्वागत
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 14 फरवरी,शहपुरा जनपद पंचायत शहपुरा के  सलैया, मगर टगर ,धिरवन कला ,भिलाई में विकास यात्रा पहुचीं , कार्यक्रम की शुरआत   कन्या पूजन कर मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमे सबसे पहले भारत माता और महात्मा गांधी जी के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलन कर आरंभ किया गया , सभा की शुरुआत में मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा ने संबोधित करते हुये सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी जिसमे बताया कि  अभी हाल ही में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वरा प्रारंभ की गई यह योजना 8 मार्च से फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है लाडली बहना योजना का लाभ लेने अपील की गई, सभा को डॉ सी एस भवेदी,ज्ञ
जनपद अध्यक्ष प्रियंका मार्को,उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल ,सरपंच  सोनम मरावी आदि ने संबोधित करते हुये सरकार की योजनाओं को बताया कार्यक्रम की अगली कड़ी में पेंशन,लाडली लष्मी योजना ,अनुग्रह राशि जैसे हितलाभ का वितरण किया गया और अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गयाईस दौरान सांसद प्रतिनिधि संतोष साहू ,मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा,  उपाध्यक्ष हरीश जित्तू राय, पूर्व विधायक सी एस भवेदी,जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो ,जनपद उपाध्यक्ष जितेन्द्र चंदेल,राहुल रैकवार,सीईओ राजीव तिवारी,पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार मरावी, तहशीलदार अमृतलाल धुर्वे, कृषि विस्तार अधिकारी गुमान सिंह ,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयंत असराटी पीएच ई इंजीनियर गगन कुम्हरे, जे ई धर्मेन्द्र कुमार,  व अन्य मौजूद रहे


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।