देसी गाय पर दो लाख तक का इनाम
गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 13 फरवरी,डिंडोरी। शासकीय जिला पशु चिकित्सालय डिंडोरी द्वारा शासन की योजना अनुसार पशुपालन एवं डेयरी विभाग संयुक्त रूप से 12, 13 एवं 14 फरवरी को एक जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की । योजना के तहत सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय को शासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें प्रथम दिवस शाम तक गौवंश का आगमन का कार्यक्रम रखा गया है।इसके बाद आगामी 2 देशों में तीन समय के दुग्ध उत्पादन का औसत निकाल कर अधिकतम दूध देने वाली 3 गायों को वरीयता के अनुसार पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस में जो सबसे अधिक दूध देने वाली गाय होगी, वह 2 लाख का इनाम जीतेगी।उसके मालिक को गोपाल पुरस्कार दिया जाएगा। देसी नस्ल की गाय एवं भैंस पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पशु पालन विभाग द्वारा योजना शुरू की है। योजना के तहत 1 से 15 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश की मूल और भारतीय उन्नत नस्ल की गायों को शामिल किया जाएगा।इसमें 201 जिला स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे, जो 45 मध्यप्रदेश के मूल गौवंशीय और 156 भारतीय उन्नत नस्ल की गायों के लिए होंगे। इसके अलावा 6 राज्य स्तरीय पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल मालवी, निमाड़ी, केनकथा नस्ल की गाय का प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन 4 लीटर अथवा उससे अधिक है। भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गाय का प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन 6 लीटर अथवा उससे अधिक है। आवेदन के लिए पात्र होंगे। जिला स्तरीय पुरस्कार में प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल की गाय केनकथा की प्रतियोगिता हेतु प्रथम पुरस्कार राशि 51 हजार, द्वितीय 21 हजार, तृतीय 11 हजार सहित प्रतियोगी पशुओं के चारा-पानी, परिवहन एवं पशुपालकों की अन्य व्यवस्था रहेगी।