NSTSE के इम्तहान में किया टॉप डिंडोरी जिले के एक मात्र institute टेस्ला करियर इंस्टीट्यूट के छात्र ने
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 26 फरवरी,NSTSE की तैयारी कर रहे युवाओं ने बाजी मारी है वही पूरे मध्यप्रदेश में राज दुबे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। तो वही परणीति बर्मा 268 रेंक सोनाली केसवानी ने भी 287 रेंक हासिल की है, साथ ही तनिष्क धुर्वे 308 रेंक लक्ष्मी केसवानी ने466 रेंक मनोज पांडे ने 736 रेंक हाशिम पठान ने 772 रेंक मान्यता नायक ने 869 स्थान प्राप्त किया ही इन मेधावी छात्रों ने न की यह रेंक हासिल की है वल्कि जिले के साथ साथ प्रदेश का भी मान बढ़ाया है, गोरतलब है की ऐसी प्रतिभा को निखारने और संवारने के लिए टेस्ला करियर इंस्टीट्यूट ने भी काफी प्रयास किया है टेस्ला करियर इंस्टीट्यूट में अपनी शिक्षा को मजबूत कर नौजवानों ने न ही उपलब्धियां हासिल की है वल्कि जिले भर में इन्होंने ने शिक्षा का स्तर भी मजबूत करने का मिशाल भी पेस किया है। विगत कुछ वर्षों से संचालित यह इंस्टीट्यूट ने अपने कुशलप्रियता से कई बच्चो को अच्छे लेवल में सिलेक्शन भी दिया है वही इंस्टीट्यूट के संचालक ने सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए बधाई दी है।