ईश्वर दूबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 8 फरवरी,डिण्डौरी, सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने और आम जनता के समस्याओं के समाधान हेतु सरकार की विकास रथ यात्रा डिण्डौरी जिले के ग्राम पंचायत कुई माल से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत अझवार आगमन पर भव्य स्वागत,सम्मानीय ग्रामवासी जनों के द्वारा किया गया। विकास यात्रा में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों का माल्यार्पण और तिलक वंदन कर स्वागत किया गया। विकास यात्रा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1करोड़ 24 लाख की राशि, से पानी की टंकी एवम नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृत प्रदान की गई है। उल्लेख नीय है कि गर्मी के समय यहां जल संकट का सामना करना पड़ता है। शाहपुर डिपो तिराहा से अझवार बटौंधा पाली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जो कि बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त है ग्रामीणों ने शीघ्र बनवाने की मांग की है। अझवार में कन्या छात्रावास,बनाये जाने की मांग भी की गई। मिनी आंगनवाड़ी भवन अझवार एवम पोषक ग्राम जाटा में बनाये जाने की मांग भी ग्रामीणों द्वारा की गई है। सी, सी, रोड सुदूर सड़क ग्रेवल रोड भी ग्राम पंचायत के उपयुक्त स्थानों पर बनाये जाने की मांग की गई। सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन उपस्थित जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों द्वारा दिया गया। कार्य कृम में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे। आज यात्रा का समापन ग्राम पंचायत अझवार में किया गया।