भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई वितनेस न्यूज 24, रविवार 12 फरवरी- डिंडौरी जिले के कुछ स्कूलों में शिक्षकों पर आरोप लगते ही रहते है, कभी स्कूलों में बच्चो से काम कराने को लेकर तो कभी शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आने के आरोप, लेकिन जिले में ऐसे शिक्षक भी है जो अपनी जान की चिंता छोड़ बच्चो के भविष्य की चिंता करते हुए ईमानदारी बच्चो को पढ़ा रहे है, डिंडौरी जिले के शासकीय उच्चतर विघालय विक्रमपुर में अरुण राय उच्च शिक्षक जो 8 वर्षो से दोनों किडनी खराब होने के बाद भी स्कूल में नियमित आकर बच्चो को पढ़ा रहे है, इतना ही नही विघालय का 12 वी का परीक्षा परिणाम भी 94 प्रतिशत से 100 प्रतिशत रहता है,शिक्षक अरुण राय का इलाज वर्षो से बिलासपुर में चल रहा है, शिक्षक अरुण राय कहते है कि बच्चो ओर स्टॉप के आश्रीवाद से दोनों किडनी खराब होने के बाद भी मुझे अपने बच्चों की भविष्य की चिंता है जब तक जीवित रहूंगा बच्चो को पढ़ाता रहूंगा, वही अब डॉक्टर भी कह चुके है कि अब किडनी ट्रांसप्लांट करना ही पड़ेगा इसके बावजूद भी अपने हौसले बुलंद करते हुए बच्चो को परीक्षा की तैयारी करा रहे है, वही इस मामले की जानकारी इनकी पत्नी से जनाना चाहा तो भावुक हो गई और कुछ न बोल सकी, छात्र छात्राएं भी कहते है कि सर की तबियत 8 वर्षो से खराब है लेकिन प्रतिदिन स्कूल आकर पढ़ाते है और जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है, ऐसे गुरु बहुत कम ही मिलेंगे जो अपनी जान से ज्यादा चिंता बच्चो की करने वाले होंगे, शिक्षक के जज्बे को हम भी सलाम करते है स्वस्थ होने की कामना करते है।