सरपंच महासंघ अध्यक्ष फूलसिंह मरकाम के पंचायत में गोल पत्थर से हो रहा है स्टापडेम का निर्माण का कार्य
राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 7 फरवरी,जनपद पंचायत अमरपुर की ग्राम पंचायत कामको मोहनिया के सीनियर बालक छात्रावास के पास करीब 13 लाख 98 हजार की लागत से बनाए जा रहे स्टॉप डेम के बेस फाउंडेशन में बिना गढ़े, पत्थर, बोल्डर, बजरी एवं कम सीमेंट मिलाकर घटिया स्तर के बनाया जा रहा हैं। जिस कारण उक्त स्टॉप डेम कितने दिन चलेंगे या पानी को रोकने में कितना सक्षम रहेंगे यह आने वाला समय बताएगा। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच एवं सचिव की मिली भगत से बनवाया जा रहा स्टॉप डैम के निर्माण में भ्रष्टाचार के कारण घटिया स्तर का काम किया जा रहा है।
एस्टीमेट के अनुसार काम ना कराकर वेस (नीव) में गिट्टी सीमेंट एवं रेता की जगह बोल्डर पत्थर एवं नदी की लोकल बजरी तथा बहुत कम मात्रा में सीमेंट डालकर नीम को ही कमजोर बनाया जा रहा है, जिस कारण स्टॉप डैम घटिया स्तर के बन रहे हैं, जिसमें पानी रोकने के बजाय कृषकों को नुकसान होने की संभावना है। ग्रामीणों का कहना है कि स्टॉप डैम के बेसमेंट बनाने में गिट्टी रेता लोहा सरिया एवं अच्छी मात्रा में सीमेंट का इस्तेमाल होना चाहिए जिससे वह मजबूती पकड़ सके, ग्रामीणों ने अधिकारियों से घटिया निर्माण कर बनाए जा रहे स्टॉप डेम की जांच कराई जा कर दोषीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।