गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 24 फरवरी,किसलपुरी । 21 फरवरी दिन मंगलवार को मॉडर्न इंग्लिश स्कूल किसलपुरी मे अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता, रंगोली, हिंदी हस्ताक्षर आदि विविध कार्यक्रम शाला प्रमुख रुचि पांडेय, अतुल पाठक व समस्त स्टाफ की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। विद्यालय की प्राचार्या रूचि पांडे ने अपने उद्बोधन में बच्चों को बताया कि मातृभाषा दिवस 21 फरवरी को मनाया जाता है। 17 नवंबर (नवम्बर), 1999 को यूनेस्को ने इसे स्वीकृति दी। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा मिले। मातृभाषा ही किसी भी व्यक्ति के शब्द और संप्रेषण कौशल की उद्गम होती है। एक कुशल संप्रेषक अपनी मातृभाषा के प्रति उतना ही संवेदनशील होगा जितना विषय-वस्तु के प्रति। मातृभाषा व्यक्ति के संस्कारों की परिचायक है। संविधान सभा ने लम्बी चर्चा के बाद 14 सितम्बर सन् 1949 को हिन्दी को भारत की राजभाषा स्वीकारा गया। इसके बाद संविधान में अनुच्छेद 343 से 351 तक राजभाषा के सम्बन्ध में व्यवस्था की गयी।