ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 14 फरवरी,डिण्डौरी, जिलान्तर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र अझवार में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से जिला डिण्डौरी से स्वास्थ्य मेला में आये डाँं़ ए, के, वर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया, कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला डिण्डौरी के निर्देशानुसार जन साधारण में जन जागरूकता अभियान चला कर मानसिक स्वास्थ्य के लिए अगर किसी में ये लक्षण तनाव, उदासी, घबराहट, चिंता मायूसी, चिड़चिड़ाहट, शक, दौरे, मिर्गी, हिस्टीरिया, उन्माद, बहकी बहकी बातें करना, अकेले में आवाजें सुनना नाकारात्मक व आत्महत्या के विचार आना, हीन भावना, याद दाश्त और एकाग्रता मे कमी,शराब,सिगरेट,तम्बाकू,गुटका,अफीम,व अन्य नशा, मनोयौन रोग, नींद का कम आना, सिरदर्द, मोबाइल, वीडियो गेम ,कम्प्यूटर, टीवी को ज्यादा देखना, सीमा से अधिक उत्तेजना, अपने आप में खोये रहना, पढ़ने लिखने में कमजोर होना, तो जिला अस्पताल के रुम नं 5 मनकक्ष में आकर परामर्श कर सकते हैं। और उचित उपचार प्राप्त कर सकते हैं। मानसिक रोगों का ईलाज संभव है। और नशे की समस्या से मुक्ति संभव है। लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। और आवश्यक दवाइयां दी गई। कार्यक्रम में उप स्वास्थ्य केन्द्र की cho सरिता वारेन ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमति रेशमा मरावी, ग्राम वासी, और स्कूली छात्र छात्रा उपस्थित रहे।