आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 12 फरवरी,दिल्ली - कलयुग की प्रत्यक्ष अधिष्ठात्री देवी मां नर्मदा को आधार मानकर सनातन संस्कृति, सभ्यता, संस्कार,सेवा, आध्यात्म ,प्राकृति सनातन , जैविक जीवन शैली, वैदिक शिक्षा और शास्त्र का प्रसार प्रचार, गौ संरक्षण व संवर्धन, सांस्कृतिक लोक कला, तीर्थ, पवित्र नदियां सरोवरों कि स्वच्छता, पौराणिक तीर्थों, घाटों का जिर्णोद्धार आदि पर कार्य कर रहे मां नर्मदा के भक्तों का संगठन अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के पूरे देश से पदाधिकारी 24-25-26 फरवरी 2023 को ओंकारेश्वर तीर्थ जिला खंडवा मध्यप्रदेश में एकत्र होकर अगले वर्ष के लिए मां नर्मदा से संबंधित सभी कार्यों के लिए संकल्पित होंगे
अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ मां नर्मदा भक्तों का संगठन है ,जिसके वालेंटियर, कार्यकर्ता, पदाधिकारी पूरे देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक ही नहीं विदेशों में भी हैं।
अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर तीर्थ में बैठक में वर्ष भर में हुते सेवा आदि कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जायेगा साथ ही अगले वर्ष यानि विक्रम संवत,2080 शक संवत 1945 के लिए सेवा -लक्ष्य का सभी संकल्प लेंगे, राष्ट्र, धर्म,समाज, पर्यावरण, स्वच्छता आदि कार्यों में लगे नर्मदा भक्तों को सम्मानित भी किया जायेगा
अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ की बैठक के उद्घाटन में अध्यात्म, राजनीति, प्रशासनिक तथा कला क्षेत्र के विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया है अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ की अखिल भारतीय बैठक ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर तीर्थ में पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी एवं नये सदस्यों को जिम्मेदारी भी सौंपी जायेगी।