भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 6 फरवरी – डिंडोरी के शाहपुर थाना क्षेत्र के जोगी टिकरिया गांव में जबलपुर अमरकंटक राष्ट्रीय मार्ग में नर्मदा पथ में पुलिया निर्माण की मांग को लेकर बसन्त गिरी महाराज अपने साथी संतो के साथ धरने पर बैठ गए।सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक ओमकार मरकाम,जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते,कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला पहुँचे।
धरने पर बैठे साधु संतों की सूचना जैसे ही कलेक्टर विकास मिश्रा को लगी।तो फौरन मिलने पहुँच गए।साधु संतों की समस्या सुनी और तत्काल आर ई एस विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर को बुलाकर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दे दिये।
धरने पर बैठे बसन्त गिरी महाराज ने कहा कि वर्ष 2017 में नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जोगी टिकरिया घाट में वृक्षारोपण किया था।उस दौरान साधु संतों ने नर्मदा पथ और नाले में पुलिया निर्माण की मांग की थी।एजेंसी द्वारा पुलिया की खानापूर्ति कर दी गयी थी मगर बारिश के समय मे नर्मदा पथ में जाने में समस्या होती है।बसंत गिरी महाराज ने यह भी मांग रखी कि नर्मदा नदी में मछली मारने पर प्रतिबंध लगाया जाए।
कलेक्टर बोले आपकी समस्याए सुन ली है अब "आप बीड़ी छोड़ दो",
कलेक्टर जब बसन्त गिरी महाराज के पास बैठे तो उनकी नजर बगल में रखी बीड़ी पर चली गयी।कलेक्टर ने महराज से बीड़ी छोड़ने के आग्रह किया और बाबा मान गए।