गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 27 फरवरी,जिला मुख्यालय में वर्षो से पीने के पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है।चाहे शासन के द्वारा अपनी उपलब्धि बताने के लिये चाहे जितने भी कसीदे पढ़े जाये, मगर धरातल पर स्थिति एकदम अलग है।नगर पंचायत डिण्डोरी की रेस्टहाउस स्थित पानी की टंकी से चलने वाली लाईने की स्थिति वर्षो से नगर वासियो के लिये समस्याओ का कारण रही है।पीने के पानी के लिये लोगो को सारे काम छोड़ नल के सामने बैठना पड़ता है,क्योंकि नल के आने का कोई समय नही है। सुबह 10 से शाम तक कभी भी आ सकता है।और आया भी तो 15 मिनिट से 30 मिनिट ही चलता है।ये समस्या एक दिन की नही है बल्कि ये समस्या साल भर बनी ही रहती है।कभी कभी तो मोटर जल जाने से दो तीन दिन भी नगर वासियो को पानी नही मिलता।गर्मी का समय आ रहा है।इससे निपटने के लिये नगर पंचायत ने क्या तैयारी की है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।या हर साल जैसे हाथ खड़े कर देगा नगर पंचायत डिण्डोरी।नगर पंचायत डिण्डोरी की परिसद बदल गई अधिकारी कर्मचारी बदल गये नही बदली तो वो है नगर की पेयजल समस्या।
कुछ दिनों पहले जिला जनसंपर्क की साईड पर मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना की खूबियों का बखान किया गया था,जिसमे बताया था
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत घर-घर स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए फिल्टर प्लाण्ट स्थापित किया गया है। अब डिण्डौरी शहर में पेयजल और निस्तार के लिए पानी की समस्या नहीं है। योजना के अंतर्गत घर-घर तक साफ-सुथरा पानी पहुंचाने के लिए 4.95 एमएलडी क्षमता का फिल्टर प्लाण्ट स्थापित किया गया है। इसमें 100-100 एचपी के दो मोटर लगाये गए हैं। पेयजल आपूर्ति के लिए एक इंटकवेल मशीन नर्मदा तट में लगाई गई है, इसमें 40 एचपी के दो-दो मोटर लगाये गए हैं। पानी वितरण के लिए 90 एमएम से 225 एमएम तक की पाईपलाईन 19.95 किमी तक बिछाई गई है। मुख्य राईजिंग पाईप 300 एमएम 1.45 किमी तक और वॉटर राईजिंग मेन पाईप 150 एमएम से 250 एमएम तक 5.3 किमी तक बिछाई गई है। इसका उद्देश्य गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल के लिए भटकना पडता था। लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से पानी का टैंकर मंगाया जाता था। तब कहीं जाकर लोगों को पेयजल और निस्तार के लिए पानी उपलब्ध होता था।मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना नगर पंचायत डिण्डौरी के लिए बहुत बडी उपलब्धि है। मगर इसका फायदा नगर वासियो को कब मिलेगा,नगर वासियो को इसका ही इंतजार है।