गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 25 फरवरी,डिंडोरी । प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा के दौरान शासन द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। वर्तमान समय में केंद्रीय बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है जिसमें दो विषयों की परीक्षा भी हो चुकी है परंतु देखने में आ रहा है कि जगह जगह हो रहे सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों में लाउडस्पीकर डीजे जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग अभी भी किया जा रहा है । जिससे कहीं ना कहीं विद्यार्थियों का अध्ययन कार्य प्रभावित होता है। तो क्या इस वर्ष का विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध का आदेश जारी नहीं हुआ है या फिर जारी होने के बाद भी सही तरीके से उसका पालन नही किया जा रहा है।