राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 21 फरवरी,डिंडोरी जिले के अंतर्गत समनापुर विकासखंड में पडने वाली गौरा कन्हारी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे ढाबा में बिजली पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से वहां के निवासी निरंतर जूझ रहे हैं। विगत दिनों कलेक्टर के दौरे के समय ग्रामीण जनों से मुलाकात कर कलेक्टर ने उनकी समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक ग्रामीण जनों की किसी भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका समस्या जस की तस बनी हुई है। बैगा जनजाति कहे जाने वाले राष्ट्रीय मानव ही विकास से कोसों दूर हैं एक हैंडपंप है जो बहुत समय से खराब है। जिसके चलते दो किलोमीटर दूर पैदल चल कर पानी लाने को मजबूर है राष्ट्रीय मानव। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी प्रतिदिन विकास यात्रा निकाल रही है दूसरी तरफ विपक्षी दल कांग्रेस विकास की खोज कर रही है लेकिन विकास यात्रा और विकास की खोज इन दोनों के दरमियान आम जनता पिस रही है।हालाँकि आज जो कांग्रेस जिले में विकास की खोज दूरबीन से कर रही है। विगत 10 वर्षों( दो पंचवर्षी ) से कांग्रेस के विधायक है और केबीनेट मंत्री भी राह चुके है।मगर गजब है खुद के राज में खुद ही विकास की खोज बड़ी अजीब बात है।
ग्राम पंचायत गौरा कनहारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे ढाबा निवासी ननकी बाई रतन सिंह ने जानकारी दी कि जब हमारे गांव में कलेक्टर साहब आए थे तो उनको गांव की पूरी समस्या बताई गई थी लेकिन आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सका आज भी ग्रामवासी बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। आखिर कहां है विकास? हमारे गांव में तो विकास नाम की कोई चीज नहीं है।