आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 17 फरवरी, थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय मड़ई मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन आदिवासी परंपरानुसार चंडी ब्याही गई। जिसमें आसपास क्षेत्र के गांवों के अहीरों द्वारा अहीरी नृत्य का जगह-जगह जमकर प्रदर्शन किया गया। ऐसा माना जाता हैं कि एक दिन पूर्व अपनी कुल देवी की पूजा पाठ कर मड़ई में चंडी लेकर ना आने पर अनेकों प्रकार के विपत्तियों का सामना करना पड़ता हैं। इस आयोजित मड़ई में अनेक प्रकार के मिष्ठान, बर्तन, आकर्षक कपड़े की दुकानें व्यापारियों द्वारा सजाई गई। जिसमें ग्रामीण सपरिवार पहुंचकर झूले, खेल तमाशे का जमकर आनंद उठाया। साथ ही कपड़े, घरेलू दैनिक उपयोग की सामग्री, मिठाई और बच्चों के लिए खिलौनों की भी जमकर खरीदारी की गई। इस मड़ई मेले में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ऑटो, तूफान आदि वाहनों से दूर-दूर से हजारों की संख्या में पहुंचकर आयोजित इस दो दिवसीय मड़ई मेले का जमकर लुत्फ उठाया गया। वहीं पर दूसरे दिन शुक्रवार को गुदरी मड़ई का आयोजन किया गया मड़ई मेले के आयोजन को सफल बनाने में पंचायत समिति का विशेष योगदान रहा।
Share This
About Editor In Chief