राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 16 फरवरी ठंड का असर कम होते ही गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। दिन में तेज धूप से लोग जहां परेशान हो जा रहे हैं, वैसे ही पानी की मांग बढ़ने लगी है। फरवरी के जाते ही सुबह शाम की ठंड भी कम हो जाएगी। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे ही प्रतिदिन पीने के पानी की किल्लत बढ़ने लगती है।
आस पास के ग्रामीण अंचल में पेयजल का संकट गहराने लग गया है। जल स्रोतों का स्तर भी गिर रहा है।ऐसा ही मामला भानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनझिर के पोषक ग्राम रहेंगी का सामने आया।जहाँ पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने आज अमरपुर भानपुर मुख्य मार्ग पर खाली बर्तन रख जाम लगा दिया।
सूचना मिलते ही अमरपुर चौकी प्रभारी
पारस यादव ने मोर्चा संभाला,मगर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी धरना स्थल पर नही पहुचे,हालांकि जनपद अध्यक्ष पहुँचे जरूर मगर सिर्फ खानापूर्ति के लिए।स्थिति को देखते हुए हमारे प्रतिनिधि ने ही मोर्चा संभाला और धरना स्थल से ही उच्च अधिकारियों से चर्चा कर धरने पर बैठी महिलाओ को समझाइश दी धरना समाप्त कराया।
हमारे प्रतिनिधि से उच्च अधिकारियों ने शाम तक ग्राम पंचायत मोहनझिर के पोषक ग्राम रहेंगी में पहुँच समस्या के निदान के लिये चर्चा की बात कही गई।
जनकारी के अनुसार इस गाँव मे नाल जल योजना स्वीकृत हो चुकी है मगर आज दिनाँक तक यहाँ काम चालू नही हुआ।ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में हेण्डपम्प भी सक्सेज नही है।पूरा गांव कुएँ के सहारे है उसका भी जलस्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है।ग्रामीणों में चिंता है कि गर्मी की शुरआत में ही जब यह हाल है तो भीषण गर्मी में क्या होगा।अब देखना यह है कि शाम तक आने वाले अधिकारी इस समस्या का क्या निदान करते है।