कई महीनों से पेंडिंग पड़े दो पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड जिम्मेदार कौन? - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कई महीनों से पेंडिंग पड़े दो पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड जिम्मेदार कौन?

महीनों से बिना रजिस्टेशन कार्ड के नम्बर प्लेट लगाये दौड़ रहे दोपहिया वाहन 
गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 14 फरवरी,डिंडोरी। जिले के लगभग सभी विकास खंडों में दोपहिया वाहनों की एजेंसियां संचालित हैं। सभी एजेंसियों से हर माह सैकड़ों गाड़ियां बिकती है। लेकिन गाड़ियां बिकने के बाद महीनों तक उनके रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं मिल पाते।दरअसल सरकार ने वाहन पंजियन के लिए वाहन -4 योजना 01अगस्त 2022 से चालु किया जिससे वाहन स्वामी को तुरंत वाहन का नम्बर मिल जाए । जिसका परिपालन वाहन विक्रेताओ द्वारा तो किया जा रहा हैं । और वाहन स्वामियों को नम्बर तुरंत मिल जा रहा हैं पर जिला परिवहन कार्यालय क़ि लापरवाही कहें या कुछ और .........क़े चलते वाहन का पंजियन कार्ड आज दिनांक तक डीलरों को नही मिल पाए है जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
जिले के कई एजेंसी संचालकों से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी नहीं किए जाते हैं। कुछ एजेंसी संचालकों ने ऊपरी अतिरिक्त शुल्क लिए जाने की बात भी कही। कुछ एजेंसी संचालकों ने कहा कि जिला परिवहन कार्यालय में पीवीसी कार्ड उपलब्ध ना होने के कारण दोपहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड लंबे समय तक नहीं मिल पाते। एजेंसी संचालकों ने 29 सितंबर 2022 से बिकी दोपहिया वाहनों की सूची भी उपलब्ध कराई। जिनके रजिस्ट्रेशन कार्ड आज तक जारी नहीं हुए हैं। इस संबंध में जब जिला परिवहन कार्यालय से संपर्क किया गया। तो वहां उपस्थित लिपिक बीके प्रधान ने जानकारी दी जब तक एजेंसी संचालक एचएसआरपी मतलब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की ऑनलाइन प्रोसेस पूरी नहीं करते तब तक जिला परिवहन कार्यालय से किसी भी स्थिति में रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट नहीं हो सकते। चाहे कितना भी अधिक समय क्यों न हो जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि यदि किसी दो पहिया वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की ऑनलाइन प्रोसेस पूरी कर ली गई हो और उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड ना मिला हो। उन्होंने बताया कि एजेंसी संचालकों द्वारा प्रक्रिया पूरी ही नहीं की जाती इसके कारण नई दोपहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड बहुत अधिक विलंब से मिल पाते हैं। मगर सवाल यह उठता है कि एजेंसी संचालक परिवहन विभाग की निर्धारित शुल्क तत्काल ऑनलाईन जमा कर कागज भी विभाग को भेज देते है, तो यदि कोई कमी है तो क्या विभाग ने एजेंसी संचालको को नोटिस भेजा?
फिर इस संबंध में सुदर्शन मोटर्स जबलपुर के संचालक से बात की गई तो उन्होंने भी यही जानकारी दी कि जब तक कोई भी एजेंसी संचालक दोपहिया वाहनों में एचएसआरपी की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी नहीं कर लेता तब तक जिला परिवहन कार्यालय से रजिस्ट्रेशन कार्ड मिल ही नहीं सकता।  साथ ही इस बात की जानकारी भेजी कि यदि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में प्लेट लगाने के लिए पंच का उपयोग किया जाता है यदि पंच की जगह किसी अन्य प्रकार के नट बोल्ट लगा दिए गए हैं तो एचएसआरपी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती इसलिए प्लेट लगाने के लिए पंच का ही उपयोग होना जरूरी है। जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त जानकारी और सुदर्शन मोटर्स द्वारा दी गई जानकारी बिल्कुल एक जैसी है।लेकिन ये तो नियम में है।अब इस नियम का पालन एजेंसी संचालक नहीं करते या जिला परिवहन विभाग ?  सुदर्शन मोटर्स ने जानकारी दी कि हमारी एजेंसी से दिसंबर 2022 में विक्रय की गई वाहनों मैसेज केवल उन लोगों को रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं मिला है जो वाहन ले जाने के बाद एजेंसी नहीं आए हैं या जिन्होंने एचएसआरपी की प्रक्रिया पूरी नहीं करवाई है। इसी तरह जनवरी 2023 में विक्रय की गई गाड़ियों में से 50% गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी हो चुका है केवल 50% गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी नहीं हुआ है। जिसका कारण वाहन के खरीदारों द्वारा वाहन खरीद कर ले जाने के बाद दोबारा एजेंसी संपर्क नहीं किया गया है। इस बात का अनुमान लगा पाना अभी थोड़ा मुश्किल है क्योंकि एजेंसी संचालकों द्वारा दी जा रही जानकारी और जिला परिवहन कार्यालय द्वारा दी जा रही जानकारी अलग अलग है। नई गाड़ियों का चालान दस्तावेजों की अनुपस्थिति में यदि चालान होता है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार हैं।अभी यह कह पाना थोड़ा कठिन है।हालाकि जिला परिवहन अधिकारी  कार्यालय में कम समय रहते हैं इससे कई समस्याएं तो उत्पन्न होती हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर इस पूरे  मामले के लिए जिम्मेदार कौन ?

        --------क्रमशः-----------------

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।