नल जल योजना के कार्य में बिजली चोरी, विभाग दे रहा ठेकेदार को संरक्षण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नल जल योजना के कार्य में बिजली चोरी, विभाग दे रहा ठेकेदार को संरक्षण


भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 10 फरवरी, डिंडोरी जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी नल जल योजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वही गांव में घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है । ताकि ग्रामीणों को गर्मियों में पानी के लिए मशक्कत ना करना पड़े ।लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना पर जिले में कार्य कर रहे ठेकेदारों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है । ताजा मामला डिंडोरी जिले के समनापुर विकासखंड अंतर्गत पड़रिया 2 का है । जहां ठेकेदार जीशान अंसारी द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत किए जा रहे पानी टंकी निर्माण कार्य सहित पाइप लाइन बिछाने के कार्य में बिजली चोरी कर विभाग और जिला प्रशासन को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है । तो वही इस मामले में पीएचई विभाग के एसडीओ विनोद कौशल द्वारा ठेकेदार को केवल नोटिंस जारी कर संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं वैसे तो जिले में चल रहे जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कार्यों में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है । लेकिन दूसरी ओर विभाग के चहेते ठेकेदारों को बचाने का कार्य विभाग के कुछ नुमाइंदे कर रहे हैं । नल जल योजना अंतर्गत पड़रिया 2 में ठेकेदार द्वारा किए जा रहे बिजली चोरी के मामले में जब विद्युत विभाग के सहायक यंत्री से बात की गई तो उन्होंने संबंधित ठेकेदार पर जांच कर कार्यवाही किए जाने की बात कही है । अब देखना होगा कि खबर दिखाए जाने के बाद विद्युत विभाग और पीएचई विभाग द्वारा ठेकेदार पर किस तरह की कार्यवाही की जाती है या ठेकेदार को विभाग कार्य में गड़बड़ी और बिजली चोरी करने की छूट देता है ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।