लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे जिला मुख्यालय
गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 1 फरवरी, डिंडोरी l वार्ड क्रमांक 1 मस्जिद के सामने लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में आए दिन समस्या आती रहती है। बुधवार को सुबह 9:30 अचानक यहां लगे ट्रांसफार्मर बॉक्स में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिसके बाद वहां के निवासियों ने विद्युत विभाग में फोन करके तत्काल जानकारी दी l लेकिन तुरंत घटनास्थल पर कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंच सके तो वहां उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने सूझ बूझ से काम लेते हुए फावड़े से आनन-फानन में मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया l इसके बाद विभागीय अमलेे ने पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग करते हुए तत्काल डी ओ काटकर वहां की सप्लाई बंद करके आगे की सप्लाई चालू की।
कस्बे में खुले ट्रांसफार्मरों और उनके अंदर से लटक रहे तार लोगों और मवेशियों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। आए दिन शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो रहीं हैं। इनसे लोगों को हादसे की आशंका सता रही है।
मकड़जाल बने बिजली के तार
नगर के मुख्य मार्गों और मुख्य चौराहों पर लगे इन ट्रांसफार्मरों में बिजली के हाई वोल्टेज तारों का मकड़जाल कई स्थानों पर देखा जा सकता है। बेतरतीब ढंग से लगे बिजली के तारों में कई मर्तबा घर्षण या शॉर्ट-सर्किट होने से लाइन फैल हो जाती है, वहीं कई बार तो आगजनी की घटनाएं भी घटित हो जाती हैं।
बिजली के करंट की चपेट में आने से कई मवेशियों की मौत हो जाती है। इसके साथ ही कई बार जमीन में करंट भी फैलने की शिकायत बिजली कपंनी के कर्मचारियों से की जा चुकी है। लेकिन अधिकारियों ने अबतक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है l
गर्मी के मौसम में निर्दिष्ट फाल्ट की समस्या
गर्मी का मौसम आने के साथ ही ट्रांसफार्मर के गर्म होने के साथ फाल्ट की समस्या अब बढ़ेगी क्योंकि कूलर और एसी चलने के साथ ही ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ेगा। जानकारों की मानें तो जो लोग एसी चलाते हैं उनमें से ज्यादातर लोगों ने थ्री फेस का कनेक्शन नहीं लिया है। यही वजह है कि ज्यादातर टू फेस कनेक्शनों पर चोरी छिपे एसी चलाए जाते हैं। यही वजह रहती है कि कभी डिओ टूटता है तो कभी फेस उड़ जाता है।
आगामी गर्मी के दिनों यह समस्या बढ़ेगी। हालांकि बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वह इन दिनों सर्वे करा रहे हैं जिसमें वह जांच कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जो नियम विरूद्ध बिजली का उपयोग कर रहे हैं।