महिलाओं को हर माह मिलेगें एक हजार रुपए - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

महिलाओं को हर माह मिलेगें एक हजार रुपए

विधानसभा डिंडोरी की विकास यात्रा में गिनाई गई सरकार की योजनायें
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 27 फरवरी,डिंडोरी विधानसभा की विकास यात्रा बजाग विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कोड़िया, खरगहना, पिंडरुखी, कारोपानी एवं गीधा पहुँची। यात्रा के दौरान भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करते हुए कहा कि केंद्र में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के कल्याण के लिए अनेक काम किये हैं। अभी हाल ही में हमारे मुख्यमंत्री ने महिलाओं  की चिंता करते हुए 1000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है वही पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करते हुए 1000 रुपये की राशि देने का ऐलान किया है। हमारी भाजपा सरकार बच्चे के जन्म से पूर्व ही योजना चलाकर व्यक्ति के जीवन व्यापन, सुख दुख में सहभागिता के साथ ही लोगों को सम्बल प्रदान करते हुए अंतिम संस्कार तक में राशि देने का काम कर रही है। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गये और लोगों की समस्याएँ सुनकर अधिकारियों के माध्यम से निराकरण भी किया गया।
विकास यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय साहू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र राजपूत, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति धुर्वे, जिला महामंत्री जय सिंह मरावी, मंडल अध्यक्ष अश्वनी चौरसिया, मंडल महामंत्री प्रमोद साहू, नीरज मुझवार, श्याम सिंह परस्ते, बबलू गौतम, श्याम सिंह सैयाम, श्रीमती स्नेहलता ठाकुर, रंजीत गवले, लखन गौतम, पीएमजीएसवाई महाप्रबंधक  श्रीवास्तव, सीईओ मुंशीलाल धुर्वे, तहसीलदार गोविन्दराम सलामे, बीईओ बी.एस.पंद्राम, बीआरसी गौतम, परियोजना अधिकारी विनोद वाहने, एसडीओ तिलगाम, उपयंत्री वी.के.कौल, आइएसए प्रियंका लुटे सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।