भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 4 फरवरी, थाना यातायात में सुप्रीम कोर्ट ऑन सेफ़्टी एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के पालन में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य बिंदु सीसीटीवी कैमरे से ट्रैफिक की निगरानी इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से ट्रैफिक को बेहतर बनाने के साथ शहर में मार्गों पर विशेष चौकसी का इंतजाम करना। इन कैमरों में माध्यम से पुलिस को अपराध कर भागने वालों की जांच में मदद मिलेगी।
कंट्रोल कमांड सेंटर से 24 घंटे की जाएगी निगरानी
शहर में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम डिंडोरी में बने कंट्रोल कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। यहां बैठे पुलिसकर्मी 24 घंटे वाहनों की आवाजाही के साथ शहर की गतिविधियों की निगरानी कर सकेंगे। शहर में प्रवेश के मार्गो पर लगे कैमरों का डाटा भी कुछ दिनों तक स्टोर कर रखा जाएगा।
कैमरे की जद में होंगे वाहन, नियम तोड़ा तो कटेगा चालान
अब डिंडोरी से गुजरने वाले वाहन चौक-चौराहों पर लगे कैमरों की जद में होंगे। इनके जरिये नियम तोड़ने वालों के चालान काटे जाएंगे। जिससे डिंडोरी की यातायात व्यवस्था के साथ साथ दुर्घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगी।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डिंडोरी श्रीमती आकांक्षा उपाध्याय ,थाना प्रभारी यातायात निरी. गिरिवर उइके,सीसीटीव्ही प्रभारी उप निरी. रामसिंह वाल्के,एन.आई.सी. डीआरएम. चेतन सुमन तिवारी ,सउनि. ओम सिंह ठाकुर ,प्रआर. माखन सिंह उपस्थित रहे। जिसमें आगामी दिनों में सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से निगरानी और चालान की व्यवस्था की रूपरेखा तय की गई, जिसे डिंडोरी में शुरू की जाएगी।