जल जीवन मिशन अंतर्गत शहपुरा में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जल जीवन मिशन अंतर्गत शहपुरा में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 7 फरवरी,  जल जीवन मिशन अंतर्गत डिंडोरी जिले के मेंहदवानी, शहपुरा एवं डिंडोरी विकासखंड के जिन पंचायतों में नल जल की योजना संचालित है, उनके ग्राम पानी समिति सदस्यों को चिन्हित कर हर घर नल से शुद्व जल योजना क्रियान्वन सुनिश्चित करने के लिए  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय आवासीय समुदाय स्तरीय प्रशिक्षण केआरसी लेवल - 3 कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ( कार्ड) संस्था के द्वारा होटल छाया पैलेस शाहपुरा  में दिनांक 6 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण की महत्त्वता की जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि यह भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनायो में से एक है, जिसका लक्ष्य नल के माध्यम से शुद्ध जल प्रत्येक ग्राम वासियों तक पहुंचाना है । प्रथम दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम में  प्रशिक्षकों के द्वारा सुरक्षित जल एवं स्वच्छता, जल जीवन मिशन की प्रस्तावना एवं लक्ष्य, नियोजन एवं क्रियान्वन में हितधारको के अवसर भूमिका एवं उत्तरदायित्व, जन भागीदारी संबंधी विषयों पर पीपीटी,परिचर्चा एवं वीडियो,स्किल गेम के माध्यम से प्रतिभागियों से चर्चा हुई, जिससे प्रतिभागियों की समझ ज्यादा से ज्यादा विकसित हो सके। प्रतिभागियों द्वारा जेजेम डैशबोर्ड में अपने ग्राम की योजना की यथा स्थिति जानकारी का अवलोकन करना सीखा जा रहा है,यह योजना पारदर्शिता का एक महत्वपूर्ण भाग है । प्रति व्यक्ति 55 लीटर प्रति दिन पानी खर्च का विवरण प्रतिभागियों को बताया गया, जिससे प्रत्येक ग्राम के लिए जल बजट बनाने की प्रक्रिया समिति सदस्यों द्वारा सिखी गई।ग्राम जल समिति के योजना निर्माण,संचालन,रखरखाव संबंधी अधिकार, कर्तव्य एवं दायित्व पर जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में तीनो विकासखंड से ग्राम कोसमघाट,कनेरी,सुखलौड़ी,कुसेरा, विक्रमपुर,पड़रिया खुर्द,मानिकपुर,बिजोरी माल,धीरवान कला, एवं बस्तरा माल 10 ग्राम से कुल 50 सदस्यों,सरपंच,सचिव ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति/स्वसहायता समूह के सदस्य प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों द्वारा अपने अनुभवों को भी साझा किया जा रहा है,जो जल जीवन मिशन के उद्देश्य पूर्ति के लिए सहायक होंगी। प्रशिक्षित प्रतिभागियों द्वारा जलमित्र के रूप में अपने ग्राम के अन्य सदस्यों को योजना संबंधी जानकारी साझा की जावेगी। इस अवसर पर पीएचई विभाग से  गगनदीप कुमरे उपयंत्री,धरमवीर धुर्वे एवं कार्ड संस्था की टीम उपस्थित रही।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।