ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 11 फरवरी, जिलान्तर्गत विकास खंड डिण्डौरी के अंतर्गत ग्राम अझवार में प्रतिवर्षानुसार प्रीमियर लीग सीजन 2का आयोजन रखा गया है।आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में 32टीमें शामिल होगी। विजेता टीम को 31हजार तथा उप विजेता टीम को 15हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि कुशराम, उपाध्यक्ष बसंत सिंह कोषाध्यक्ष सचिन मरावी और गोविन्द प्रजापति को सचिव नियुक्त किया गया है। सभी मैच sixit के ग्रीन बाँल से खेले जायेंगे। सभी टीमों को 15सदस्यीय खिलाड़ियों की सूची एवं प्रवेश शुल्क पूर्व में जमा करना होगा। प्रवेश शुल्क 1हजार रुपये रखा गया है। चप्पल या जीन्स पहन कर खेलने में पाबंदी रहेगी। किसी भी प्रकार से चोट लगने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होंगे। देरी से पहुंचने वाली टीमों के ओवरों में कटौती की जायेगी। या फिर सामने वाली टीम को वाँक ओवर दिया जायेगा। Lbwको छोड़कर सारे नियम लागू होंगे। वर्षा बाधित मैच में डक वर्थ लूस नियम लागू होगा। अम्पायर का निर्णय अंतिम और सर्व मान्य होगा। विवादित टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा। प्रतियोगिता के संरक्षण समिति में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, सिटी कोतवाली जिला डिण्डौरी, थाना शाहपुर, क्षेत्रीय विधायक, आयोजक समिति, एवं समस्त ग्रामवासी होंगे। पिच की कंडीशन सही होने पर कल से प्रतियोगिता के शुभारंभ की संभावना है।