भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 29 जनवरी,इंटरनेट और टैक्नोलॉजी की इस दुनिया में ऑनलाइन ठगी आम बात हो गई है. हर दिन हमारे सामने ऐसे मामले आते हैं, जिनमें लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार होते हैं. एक ऐसा ही मामला डिंडोरी कोतवाली अंतर्गत आने वाले ग्राम डांडविदयपुर से सामना आया है।जहाँ अजय सिंह तेकाम के द्वारा बताया गया की प्रसूति सहायता राशि के नाम से आज फर्जी कॉल आया।कॉल में उन्होंने एक एप डाउनलोड करने को कहा और बताया कि ये ऐप डाउनलोड करने के बाद ही आपको प्रसूति सहायता राशि का लाभ प्राप्त होगा।पीड़ित एंरोइड मोबाइल नही चलता है अलबत्त उसने अपने पड़ोसी की सहायता ली और सारी जरूरी जानकारी उस एप में डाली,जानकारी डालते ही पीड़ित के बैंक से ₹12000 गायब हो गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली थाना में आकर की है, पीड़ित ने बताया की फर्जी ऐप के माध्यम से राशि निकासी की गई|पीडित ने बताया कि प्रसूति सहायता राशि दिलाने के नाम पर उसके साथ धोखा धड़ी की गई है। पीड़ित सहित परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस शिकायत के आधार पर मोबाईल की लोकेशन लेकर करेंगे कार्यवाही।