डिंडौरी जिले के पड़रिया 3 में वर्षो से छतिग्रस्त जलाशय ओर नहर की मरम्मत न होने से किसान हो रहे परेशान, जल संसाधन विभाग के खिलाफ जम कर की नारेबाजी
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 31 जनवरी- डिंडौरी जिले के समनापुर पड़रिया के 4 गांव के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए जल संसाधन विभाग को घेरते हुए जिम्मेदार अधिकारीयो को खरी खोटी सुनाई, किसानों का आरोप है कि पड़रिया 3 में लगभग 30 वर्ष पहले बांध, नहर बना था, जो छतिग्रस्त होने कारण 3 वर्षो से किसानों को जलाशय का लाभ नही मिल रहा है, इसकी शिकायत ग्रमीणों ने अनेक बार जल संसाधन विभाग और कलेक्टर से कर चुके है लेकिन जिम्मेदार विभाग जलाशय का कोई सुधार नही कराया गया। जिससे किसान खेती नही कर पा रहे है, आक्रोशित किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए जल संसाधन विभाग का घेराव कर दिया, साथ ही किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा यदि 15 दिनों में काम चालू नही होता तो आने वाले दिनों में चक्काजाम करने के लिए मजबूर हो जाएंगे, वही, जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अब कह रहे कि स्टीमेट बना कर शासन को भेज दिया गया है स्वीकृति मिलते ही क़ाम चालू करवा दिया जाएगा।