गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 27 जनवरी, डिंडोरी।21 जनवरी से शुरू हुई हड़ताल छटवे दिन बिना कोई मांग पूरी हुए शाम को खत्म हो गई।जगह जगह अधिकारियों द्वारा दबाव बनाने और ठेकेदार द्वारा नई भर्ती का विज्ञापन निकाले जाने की जानकारी मिलते ही हड़ताल वापस लेने की सुगबुगाहट शुरू हो गई।प्रदेश की विद्युत व्यवस्था पर सीधा-सीधा असर पड़ रहा था. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संविदा कर्मचारियों के साथ बैठकर चर्चा करने का प्रस्ताव रखा था. ऊर्जा मंत्री ने मांगे पूरी कराने का आश्वासन दिया है. बिजली विभाग ने मांगों के निराकरण के लिए लिए दो दिन का समय लिया है. आज से सभी कर्मचारी अपने-अपने काम पर लौट गए। बात नहीं बनने की वजह से पिछले कई दिनों से बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी थी. फिलहाल शासन और विभाग की दमनकारी नीतियों के कारण हड़ताली कर्मचारियों ने विभाग के सामने अपने घुटने टेक दिए। अब 2 फरवरी तक के लिए हड़ताल स्थगित कर दी है। हालांकि अब दोबारा हड़ताल होने की उम्मीद नहीं दिखती क्योंकि पहली बार विभाग के इतने लोग इकट्ठे हुए थे।