गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 29 जनवरी,डिंडोरी। प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी सूबख़ार वार्ड नं 2 में धूमधाम से मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया गया। घाट में हजारों की तादात में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और विधि विधान से मा नर्मदा का पूजा अर्चना किया गया वही शाम के समय मा नर्मदा पूर्णिमा महाआरती समिति के द्वारा नर्मदाजी की भव्य महाआरती की गई। इसके साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां पर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। घाट में मां नर्मदा जी की दो मूर्तियों की भी स्थापना की गई पिछले वर्षों में केवल एक ही मूर्ति की स्थापना की जाती रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए थे और जगह जगह पुलिस बल भी तैनात रहा। पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा। वार्ड में हो रहे नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम का जायजा लेने कलेक्टर विकास मिश्रा भी घाट पर पहुंचे और कार्यक्रम तथा घाट में स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।