भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 3 दिसम्बर,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिलगड़ा बांध निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एसडीओ उपयंत्री को किया निलंबित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार दोपहर को बिलगड़ा बांध निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से सीधा जनसंवाद किया और समस्याएं सुनी उसके उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री, एसडीओ , उपयंत्री को निलंबित किया ।
गौरतलब है कि बांध और नहर निर्माण को लेकर जमकर लापरवाही बरती गई जिसके चलते ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की और बांध का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने विभाग के जवाबदार अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित किया ।