पेसा एक्ट लागू करने हो गई है ग्राम सभा की शुरूआत,गाँव की चौपाल से चलेगी अब सरकार,डिण्डोरी जनपद पंचायत ने किया गीत तैयार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पेसा एक्ट लागू करने हो गई है ग्राम सभा की शुरूआत,गाँव की चौपाल से चलेगी अब सरकार,डिण्डोरी जनपद पंचायत ने किया गीत तैयार


गोरे हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 1 दिसम्बर,पेसा एक्ट एक सामाजिक क्रांति है, इससे जनजातीय विकासखण्डों में ग्राम सभाओं को अधिकार सम्पन्न बनाया जा रहा है। गत 15 नवंबर से लागू इस एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये अब सशक्त रूप से ग्राम सभाओं की शुरूआत हो चुकी है। ग्रामीणजन अपने अधिकारों का उपयोग कर ग्राम को आत्म-निर्भर बनाये और ग्रामीणों को आर्थिक संबल प्रदान करें। इसके प्रचार प्रसार के लिये शासन के द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है।इसी तारतम्य में डिण्डोरी जनपद ने पेसा ऐक्ट के प्रचार प्रसार का सुगम तरीका अपना छत्तीसगढ़ी भाषा मे थीम सॉंग तैयार किया ।इस गाने को डिण्डोरी जनपद के ही कर्मचारियों ने तैयार किया है जिसको लिपिबद्ध राजकरण मरावी,संगीत से सवार है बालकृष्ण परस्ते ने,और इस गाने स्वर टिकरिया के राजेश सोनवानी और सुमंत्र ने दिया।
ये गाने जिले में तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भी पसंद कर रहे है।
वही आज
 डिंडोरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पौड़ी माल के ग्राम नए गांव रैयत एवं नए गांव माल में पेसा एक्ट अधिनियम के तहत ग्राम सभा लगाई गई जिसमें समिति गठन किया गया 7 सदस्यों की समिति में सर्वसम्मति से नए गांव रैयत का अध्यक्ष  बिहारी सिंह धुर्वे को बनाया गया एवं नए गांव माल में सोनसिह उददे को बनाया गया जिसमें जिसमें सभी गणमान्य नागरिक एवं ग्राम पंचायत पौड़ी माल के सरपंच श्रीमती बिसमतिया बाई श्याम उपसरपंच श्रीमती देवकी नागेश एवं वन विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमें पेसा एक्ट के नियम के बारे में जल जंगल जमीन अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसी तरह ग्रामपंचायत पड़रिया कला मैं भी ग्रामसभा लगाकर पड़रिया हर्रा टोला से कंधी सिंह परस्ते को एवं भुडकुररैयत से रामप्रसाद परस्ते सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।